बिहारपुर क्षेत्र के लिए महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Must Read

बिहारपुर क्षेत्र के लिए महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सूरजपुर- जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देश में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जे. आर. पैकरा के मार्गदर्शन में तथा स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के सभा कक्ष में तहसीलदार श्री संजय राठौर और आसपास के स्कूलों के प्राचार्य की उपस्थिति में आज बिहार पुर क्षेत्र के दूर-दूर तक गांव में रहने वाले महिलाओं और पुरुषों की लगभग 400 से 500 की उपस्थिति में विशेष कर पण्डो जनजाति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को एक अभियान बनाकर सभी को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित किया गया और अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें। इसके लिए खासकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस मतदाता जागरुकता अभियान में जोड़ने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में अधिक संख्या में विभिन्न मतदान केंद्रो के नजदीक गांव की महिलाएं और पुरुष एकत्रित होकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया एवं पूरा महाविद्यालय परिवार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान और सहयोग दिया।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This