अब 8 मार्च को नहीं इस तारीख को आएगी महतारी वंदन योजना की राशि, पीएम मोदी वर्चुअली भेजेंगे पैसे

Must Read

Now the amount of Mahtari Vandan Yojana will come on this date and not on March 8.

रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश की महिलाओं को मोदी की गारंटी के साथ महतारी वंदन योजना को लेकर मिलने वाली 1000 रुपए प्रति माह की राशि अब 8 मार्च के बजाए 7 मार्च को राज्य सरकार सीधे पात्र महिलाओं के खाते में डालने जा रही है। 7 मार्च को सरकार एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर बटन दबाते हुए महिलाओं के खाते में पैसे भेजेंगे।

मोदी की गारंटी के तहत भाजपा के द्वारा विधानसभा के चुनाव में किए गए वादे के अनुसार महतारी वंदन योजना को लेकर पीएम मोदी खुद 7 मार्च को वीडियो कॉन्फेंस के जरिए योजना की पहली किस्त की राशि महिलाओं को भेजेंगे। बतादें कि इससे पहले 8 मार्च का दिन तय किया गया था लेकिन अब इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह राशि 8 मार्च की जगह 7 मार्च को पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की महिलाओं को सम्बोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही अब मोदी 1 हजार रुपए कि पहली किश्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने जा रहे है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This