Saturday, August 2, 2025

किसने दी थी माता सीता को वह दिव्य साड़ी, जिसे पहनकर बिताया पूरा वनवास

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जानकी जयंती वह दिन है, जब राजा जनक ने सीता जी को अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया था। कथा के अनुसार, एक बार मिथिला के राजा जनक ने अपने क्षेत्र में वर्षों कराने हेतु सोने का हल बनाकर स्वयं जमीन पर चलाया। इस दौरान उन्हें एक कलश में एक सुंदर कन्या मिली।

राजा के कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने उस कन्या को अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार कर बड़े ही लाड-प्यार से उनका पालन-पोषण किया। जानकी जयंती के इस खास मौके पर हम आपको वनवास के दौरान पहनी गई माता सीता की उस साड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आम नहीं बल्कि बहुत ही खास थी।

दिव्य साड़ी की प्राप्ति

कथा के अनुसार, जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास जा रहे थे, तब वह कुछ देर के लिए ऋषि अत्रि के आश्रम में ठहरे। ऋषि अत्रि की पत्नी अनुसुइया थी, जिनकी गिनती पांच पतिव्रता नारियों द्रौपदी, सुलक्षणा, सावित्री और मंदोदरी में होती है। माता अनुसूया ने उनका बहुत ही अच्छे से आदर-सत्कार किया और माता सीता को पतिव्रता धर्म की शिक्षा भी दी। इस दौरान उन्होंने माता सीता को एक पीले रंग की दिव्य साड़ी उपहार के रूप में दी।

क्या थी साड़ी की खासियत

माता सीता को अपनी दिव्य साड़ी उपहार के रूप में देते समय अनुसुइया जी ने उन्हें बताया कि उन्हें यह दिव्य साड़ी अग्नि देव द्वारा उनके तपोबल से प्रसन्न होकर दी गई है। इस कारण से इस साड़ी में अग्नि देव का तेज विद्यामान था। माता सीता को उपहार में मिली साड़ी की खासियत यह थी कि यह न तो कभी मैली नहीं होती थी और न ही उसमें कोई दाग लगता था। यहां तक वह कभी कटती-फटती भी नहीं थी, जिस कारण वह हमेशा नई साड़ी की तरह ही प्रतीत होती थी। यही कारण है कि माता सीता ने पूरे वनवास के दौरान उसी साड़ी को पहनकर रखा था।

Latest News

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और...

More Articles Like This