अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी के बारे कही ये बड़ी बात

Must Read

Arjun Modhwadia left Congress, said this big thing about the party

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पोरबंदर से कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से जाकर मुलाकात की और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. राहुल गांधी पर लगाया

इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोढवाडिया कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ‘आज मैंने गुजरात कांग्रेस के हर पदों से इस्तीफा दे दिया है. मैं स्टूडेंट से लेकर आज तक कांग्रेस से जुड़ा था. ब्लॉक कांग्रेस से राजनीति शुरू करके विधानसभा और विरोध पक्ष के नेता के साथ प्रदेश का अध्यक्ष भी बना था. मैंने खून, पसीना देकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की. लेकिन, कुछ सालों से जिस कल्पना से मैंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, वो नहीं दिखी.

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This