ट्रांसपोर्ट में लगी भीषण आग,दो लोडिंग गाड़ी सहित करीब एक करोड़ की कीमत से ज्यादा का माल जलकर हुआ खाक

Must Read

ट्रांसपोर्ट में लगी भीषण आग,दो लोडिंग गाड़ी सहित करीब एक करोड़ की कीमत से ज्यादा का माल जलकर हुआ खाक

मध्यप्रदेश के श्योपुर में सोमवार की अल सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते निजी ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दो लोडिंग गाड़ी सहित करीब एक करोड़ रुपए कीमत से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया।

ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि, आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। उन्होंने कहा कि गोदाम के गेट और शटर के ताले भी नहीं मिले हैं। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि, घटना शहर के ट्रांसपोर्ट नगर का है। जहां अज्ञात कारण के चलते आर्शीवाद ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लग गई। गोदाम के अंदर दो लोडिंग गाड़ी, करीब 50 लाख रुपए कीमत का व्यापारियों का कपड़ा, लाखों का पेंट, पुट्टी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

आग इतनी भीषण थी की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और शटर व गेट भी बुरी तरह से जल गए हैं। ट्रांसपोर्टर गणेश शर्राफ का आरोप है कि, आग लगी नहीं बल्कि, लगाई गई है। उन्होंने कहा कि, आग किसने लगाई ये नहीं पता लेकिन आग लगाई गई है। गोदाम के ताले भी नहीं मिले हैं, जिन्हें तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस बारे में कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कमलेंद्र सिंह का कहना है कि, सुबह ट्रांसपोर्टर के गोदाम में आग लगी है, जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टर का काफी नुकसान हुआ है। दो गाड़ियां भी जल गई हैं, आग पर काबू पा लिया गया है जांच की जा रही है।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This