तस्करों से बचाए गए 351 कछुए, तीन गिरफ्तार

Must Read

351 turtles rescued from smugglers, three arrested

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 351 कछुओं को तस्करी से बचाया है।

बताया जा रहा है कि इन्हें पश्चिम बंगाल से बंगलूरू ले जाया जा रहा था। उधर, वन विभाग ने कुछओं की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआरआई के मुताबिक, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मुंगुली टोल गेट पर एक वाहन को रोका, जिसमें प्रतिबंधित भारतीय टेंट कुछओं के बच्चे थे। कुछओं को बचाने के बाद इन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया है।

Latest News

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार.

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार   छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध...

More Articles Like This