नशीले दवाईयों के अवैध व्यापार करने वाले युवको के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

Must Read

नशीले दवाईयों के अवैध व्यापार करने वाले युवको के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

* वन्या लान के आगे दलपत सागर रोड किनारे जगदलपुर में तस्करी करते पकड़े गये आरोपी
* आरोपियो से 3030 नग प्रतिबंधित नषीली दवाई टेबलेट बरामद
* अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत 50,000/- रूपये
* जप्त संपत्ति-02 मोबाईल, एक मोटर सायकल
* एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही
नाम आरोपी-
1.आकाश नाग पिता स्व. महेश नाग उम्र 22 वर्ष नि0 सुकमा कुम्हाररास, थाना सुकमा जिला सुकमा (छ0ग0)
2.रोहित कुमार पिता मुक्का उम्र 18 वर्ष नि0 सुकमा पटनमपारा थाना सुकमा, जिला सुकमा (छ0ग0)
3. सुब्रत विश्वास पिता कालीपद विश्वास उम्र 25 वर्ष निवासी मलकानगिरी उड़िसा

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति जो सुकमा के रहने वाले है, जो लुक छिपकर अवैध नशीली गोली दवाई शहर में बिक्री कर रहे है, दलपत सागर के पास दोनो नशीली दवाई बेच रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिलिन्द पाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

टीम के द्वारा वान्या लाॅन के आगे दलपत सागर रोड किनारे पहुंचे जहाॅ पर दो व्यक्ति एक्टिवा मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.27.एम.6801 तैयार हालत में बाईक के डिक्की में पीले रंग के थैला में रखे हुये, पुलिस को देखकर गाडी चालू भागने लगे जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर कर पकडा गया। संदेहियो से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम (1) आकाश नाग पिता स्व. महेश नाग उम्र 22 वर्ष नि0 सुकमा कुम्हाररास, थाना सुकमा जिला सुकमा (छ0ग0) (2) रोहित कुमार पिता मुक्का उम्र 18 वर्ष नि0 सुकमा पटनमपारा थाना सुकमा, जिला सुकमा (छ0ग0) का होना बताये। जिसके अधिपत्य में रखे एक पीले रंग थैला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई टेबलेट Alprazolam Tablets ip 0.5 mg, Alpracan-0.5 , 25 पैकेट के अंदर 1350 नग कीमती 3258/- रूपये तथा Pyeevon spas plus capsules 1680 नग कीमती 15120/-रूपये मिला।

आरोपियो ने अपने ममोरण्डम कथन में बताये कि उक्त नशीली दवाओं को मोबाईल नंबर 7735856374 के धारक से खरीदना और उसे फोन पे के माध्यम से पैसा भेजना बताया एवं उक्त् मोबाईल धारक क्यू आर कोड भेजकर पैसा मंगाता था उक्त मोबाईल धारक को आरोपी आकाश नाग विश्वास के नाम से पहचानता है खरीदे गये अवेध नशीली दवाओं को अपने साथी रोहित कुमार के साथ विक्रय करता था। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।

आरोपियो का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियो के कब्जे से 3030 नग टेबलेट, 02 मोबाईल किमती 10,000 रूपये, एक मोटर सायकल किमती 20,000 रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की कीमत 18,378/-रूपये है तथा अवैध नशे के बाजार में लगभग 50,000/ रूपये है। प्रकरण में जप्त संपत्तियों का कुल मूल्य करीबन 80,000/ रूपये है।

मामलें में आरोपियों को दवाई बेचने वाले सप्लायकर्ता मोबाईल धारक के पतासाजी एवम गिरफ्तारी हेतु पुनः टीम गठित कर मलकानगिरि उडीसा रवाना किया गया था जहां पर टीम व्दारा आरोपी सुब्रत विश्वास का पता तलाश कर पकडा गया जिसे पूछताछ करने पर आकाश नाग और रोहित कुमार को विगत कई दिनों से मोबाइल फोन से सम्पर्क कर नशीली गोली दवाईयों को बेचना और फोन पे के क्यू आर भेजकर पैसे लेना स्वीकार करने पर आरोपी का कृत्य एन डी पी एस एक्ट के तहत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिर. – अविनाश झा
प्रआर. – अनिल कन्नौजे, अनंत राम बघेल,
आरक्षक – रवि सरदार, युवराज सिंह, भीगु कश्यप।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This