छत्तीसगढ़ में बढ़ी तपिश, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Must Read

Heat increases in Chhattisgarh, know how the weather will be in the coming days

रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और अब दोपहर की धूप चुभनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही तापमान बढ़ने से रात में भी ठंडकता कम हो गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार दो मार्च से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं और बारिश का सिलसिला शुरू होगा। प्रदेशभर में गुरुवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गुरुवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहा। कुछ क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन शनिवार से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगले एक से दो दिनों में कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ ही बारिश भी होगी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This