छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में IPL के तर्ज पर आयोजित होगा CCPL

Must Read

Good news for the players of Chhattisgarh, CCPL will be organized in the state on the lines of IPL.

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है. IPL के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) होने वाला है. क्रिकेट संघ प्रदेश में CCPL आयोजित करेगा. प्रीमियर लीग में 6 टीमें शामिल होंगी.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रीमियर लीग में सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. CCPL की हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे. जानकारी के मुताबिक, विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता को 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.

प्रीमियर लीग के कुल 18 मैच होंगे. इसमें कैटेगिरी A से लेकर D तक होगी. माना जा रहा है कि जून या जूलाई में छत्तीसगढ़ प्रिमियर लीग का आयोजन हो सकता है. खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. BCCI के नॉर्म्स के अनुसार IPL के खत्म होने के 15 दिन बाद यह आयोजन होगा. क्रिकेट संघ प्रदेश में 14 जून से CCPL शुरू करने तैयारी कर रहा है.

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This