एमसीएमसी का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Must Read

एमसीएमसी का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव प्रचार के साधन की मॉनिटरिंग पर दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर- आज संयुक्त जिला कार्यालय के जिला जनसंपर्क कक्ष में जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी टीम, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अनुवीक्षण इकाई के प्रभारी अधिकारी व सहायक कर्मचारियों की उपस्थिति में एमसीएमसी का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों के प्रसारण एवं उनके संबंध में प्राप्त शिकायत व संदर्भों की जांच हेतु उपस्थित जनों को भारत निर्वाचन के दिशा निर्देश व आवश्यक तथ्यों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमचंद सोनी द्वारा मीडिया में चुनाव प्रचार के साधन (समाचार पत्र, टेलीविजन, एक्स, फेसबुक इत्यादि) के उपयोग पर एमसीएमसी कमेटी को कैसे मॉनिटरिंग करनी चाहिए इस दिशा में प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही उन्होंने प्रमाणन (सर्टिफिकेशन), प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की जांच और जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की भूमिका के संबंध में विस्तार पूर्वक उपस्थित जनों को जानकारी मुहैया करायी।

इस अवसर पर एमसीएमसी समिति के सदस्य, विभिन्न मीडिया इकाई के प्रभारी व कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This