जिला स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

Must Read

जिला स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

सूरजपुर- राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा,  रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक  कमलेश नंदनी साहु के निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह एवं सहायक संचालक रविंद्र सिंह देव के मार्गदर्शन में तथा सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे एवं सुरविन्द कुमार गुर्जर की उपस्थिति में जिला स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में मुलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत् बच्चों में स्कूल से लेकर विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी बच्चों में एफ.एल.एन. की दक्षताएं प्राप्त करना तथा स्कूलों में अध्ययन कर रहे प्रत्येक बच्चे की पठन क्षमता, समझ के साथ पढ़ने का कौशल निपूर्ण भारत के नार्म्स अनुरूप किया जाना है।
कार्यक्रम में शोभनाथ चौबे सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा अपने उद्बोधन में समझ के साथ स्पीड रीडिंग के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो पर सविस्तार प्रकाश डाला गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागियों में माध्यमिक स्तर से 08 बच्चे एवं प्राथमिक स्तर से 07 बच्चों ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के साथ उनके पालक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में माध्यमिक स्तर पर अमृत लाल कंवर, व्याख्याता, अनुरंजन केरकेट्टा (व्याख्याता) शासकीय हाई स्कूल नवापारा एवं मंजू पाणिग्रही (व्याख्याता) शासकीय कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर तथा प्राथमिक स्तर में अनुज नारायण दुबे (संकुल समन्वयक) कन्या सूरजपुर मीना मगरे (शिक्षक) तथा माया कुमारी सिंह (शिक्षक) कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर की भूमिका प्रमुख थी।

माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान कु. नैन्सी टोप्पो, मा.शा. कोरोंधा, प्रतापपुर, द्वितीय स्थान लवकेश मा.शा. लाछा, सूरजपुर एवं तृतीय स्थान तरूण देवांगन सेजेस हिन्दी माध्यम विश्रामपुर एवं प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान कु. कविता भास्कर, प्रा.शा. केंवरा, प्रतापपुर, द्वितीय स्थान अंशिखा विश्वकर्मा प्रा.शा. विश्रामपुर एवं तृतीय स्थान लवली कुमारी पाटले प्रा.शा. बांधपारा, अनरोखा, भैयाथान ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ती पत्र एवं मेडल के माध्यम से तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रशस्ती पत्र एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार मण्डल विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सुदर्शन राजवाड़े बीआरपी सूरजपुर, सुमन वर्मा, अधीक्षिका केजीबीव्ही सूरजपुर, सहदेव राम रवि सीएसी, गौतम शर्मा प्रधान पाठक, रामप्यारे पैकरा, प्रधान पाठक, अनिल, दादूराम टण्डन, राजेश सिंह रावत, नवल किशोर चौधरी, अनिल कुमार सिंह, अनिता बेक, सुचिता सिवानी खलखो, संतोष यादव, दिलिप कुमार श्रीवास्तव, राजाराम साहु, राम किशुन राजवाड़े, अमरसाय साहु, दीपक मिंज, शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा अमरजीत तिर्की, सुदर्शन सिंह एवं बलराम ठाकुर, का सहयोग सराहनीय रहा।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This