जिले में पूर्ण हुए 30,000 से अधिक पीएम आवास

Must Read

जिले में पूर्ण हुए 30,000 से अधिक पीएम आवास

30,000 से अधिक हितग्राहियों ने तैयार किया अपना आशियाना

पक्का आवास पाकर हितग्राही है प्रसन्नचित

सूरजपुर- कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में जिले में 30,000 से अधिक आवास पूर्ण हो चुके है तथा शेष आवासों की सतत मॉनिटरिंग जारी है। जिन्हें मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य शासन से प्राप्त है। जिनके निर्माण कार्य की प्रगति हेतु हितग्राही वार निरंतर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निगरानी की जा रही है।

ज्ञात हो कि शासन गठन के पश्चात से ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों में काफी तेजी आई है तथा इसी गति से हितग्राहियों के खातों में निर्माण के आधार पर तत्काल राशि भी जारी हो रही है। अब तक 37489 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 131 करोड़, 34776 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 153 करोड़, 31770 हितग्राहियों को 100 करोड़ तथा 17637 हितग्राहियों को 22 करोड़ अर्थात् आज पर्यंत कुल 406 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते में राशि जारी की जा चुकी है। निर्माणाधीन 7512 हितग्राही जैसे-जैसे निर्धारित निर्माण कार्य पूरा करा रहे है, उन्हें उनके किस्त की राशि जारी की जा रही है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This