जानलेवा राखड़ का जल्दी हो उपचार, नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया मुद्दा

Must Read

जानलेवा राखड़ का जल्दी हो उपचार, नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया मुद्दा

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन हैं। आज सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर सदस्यों के सवालों का जवाब मंत्री दे रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रदेश भर के पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ का मुद्दा उठाया और मंत्री से जवाब की मांग की। नई विपक्ष के इस सवाल के जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में 101 ताप विद्युतगृह संचालित हैं। नियमों के विपरीत उत्सर्जन पर कार्रवाई की जाती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कोरबा में कंपनियों ने खदान भराव और रोड में फ्लाईएश डालने का काम किया है। इनकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोग बीमार पड़ रहे हैं, इसकी जांच कराई जाए। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सड़क किनारे राखड़ फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। नई सरकार आने के बाद इसमें कमी आई है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, नई सरकार आने के बाद फ्लाईएश डालने की समस्या बढ़ी है। इससे लोगों की मौत तक हो जाती है, यह बेहद गंभीर समस्या है। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि स्पेसिफिक जानकारी मिलने पर जांच भी कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This