भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किए आंकड़े, बाजार में अभी भी 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोट मौजूद

Must Read

Reserve Bank of India released figures, Rs 2000 notes worth Rs 8897 crore still present in the market.

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व वैंक (RBI) ने सर्कुलेशन से बाहर किए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के गुलाबी नोटों को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. 2000 रुपये चलन से बाहर हुए 9 माह बीत चुके हैं. मगर इसके बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद हैं. इनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है.

रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बाजार में मौजूद इन नोटों की कुल कीमत 8,897 करोड़ रुपये है. इस दौरान बड़े नोटो को बंद करने से हुए फायदे भी आरबीआई ने गिनाए.

जनता के पास बीकी नोट के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने बताया कि 31 जनवरी 2024 तक 2 हजार रुपये के करीब 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके थे. इसके बाद महज 2.5 फीसदी नोट ही अब जनता के पास बाकी रह गए हैं. इन्हें अब तक आरबीआई के बैंकिंग कार्यालयों या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए बैंकिंग प्रणाली में जमा नहीं कराया जा सका है. इसकी कीमत 8,897 करोड़ रुपये तक है.

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This