CBSE : किताब देखकर परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी, कुछ स्कूलों में तैयारी भी ? पढ़े पूरी खबर

Must Read

CBSE: Students will be able to give exam after reading the book, preparation also in some schools

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षाओं में अहम बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा की सिफारिश के अनुसार नौवीं से 12वीं के लिए ओपन बुक टेस्ट व असेसमेंट तैयार करेगा। इस परीक्षा के मूल्यांकन के विभिन्न पहलुओं की जांच करने के लिए कुछ स्कूलों में यह परीक्षा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु की जा सकती है। इसमें परीक्षा को पूरा करने में विद्यार्थियों द्वारा लिया गया न्यूनतम समय, रचनात्मक उद्देश्यों के लिए इसकी उपयोगिता और इसके बारे में हितधारकों की अवधारणाओं का मूल्यांकन होगा।

Job Alert : SECL में काम करने का मौका, निकली बम्पर भर्ती, देखे डिटेल

छह विषयों के लिए तैयार होगा ओपन बुक टेस्ट

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक जून 2024 तक छह विषयों नौवीं- 10वीं में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और 11वीं-12वीं में अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के लिए ओपन बुक टेस्ट तैयार की जाएगी। इसका पायलट परीक्षण स्कूलों में नवंबर- दिसंबर 2024 में होगा। इसकी सफलता पर बोर्ड नौवीं से 12वीं तक के लिए सभी स्कूलों में मूल्यांकन के इस तरीके को अपनाने पर विचार कर सकता है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This