अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही, अंग्रेजी गोवा शराब व देशी शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Action against those selling illegal liquor, 02 accused selling English Goa liquor and country liquor arrested

कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। ढाबा में रखकर अंग्रेजी गोवा शराब व देशी शराब रखकर बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से कुल 24.300 लीटर अंग्रेजी गोवा, देशी शराब बरामद की गयी है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 20.02.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम सरईसिंगार चौंक में स्थित गुड्डा ढाबा संचालक वासुदेव जायसवाल द्वारा अपने ढाबा में भारी मात्रा में शराब रखकर विक्रय कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी वासुदेव जायसवाल उर्फ बबलू पिता स्व. नर्मदा प्रसाद जायसवाल अपने काउंटर के नीचे रखा अंग्रेजी गोवा शराब 01. एक सफेद रंग की बोरी में भरा गोवा विस्की अंग्रेजी शराब 40 पाव (40X180 ML) 7.200 लीटर कीमती 4800 रू, 02. एक सफेद रंग की बोरी में भरा देषी शराब 50 पाव (50X180 ML) 9.000 लीटर कीमती 4000 रू. एवं ढाबा के कर्मचारी आरोपी दीपक कुमार प्रजापति के कमरा में रखा तखत के नीचे एक सफेद रंग की बोरी में भरा देशी शराब 45 पाव (45X180 ML) 81.000 लीटर कुल जुमला 24.300 लीटर शराब जुमला कीमती 12400 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया, जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 61/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This