लापता जेईई अभ्यर्थी का नौ दिन बाद मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका

Must Read

Body of missing JEE candidate found after nine days, police expressed fear

कोटा। कोटा में 11 फरवरी से लापता जेईई की तैयारी कर रहे मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी रचित सोंध्या (16) का शव नौ दिन बाद चंबल नदी के किनारे जंगल में मिला। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है।

रचित 11 तारीख को परीक्षा देने हॉस्टल से निकला था। सीसीटीवी में पुलिस को वह चंबल नदी के किनारे जंगल की ओर जाते दिखा। सोमवार शाम को पुलिस को शव मिल गया।

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि गराडिया महादेव मंदिर से करीब 200 मीटर दूर उसका बैग मिला, जिसमें मोबाइल, पावर बैंक, चाबियां समेत अन्य चीजें थीं, जबकि वह करीब एक किलोमीटर दूर नदी की घाटी में दो पेड़ों के बीच फंसा था।

दुहान ने बताया, यूपी के बुलंदशहर निवासी पीयूष भी 13 फरवरी से लापता है। दो साल पहले कोटा आया था। आखिरी बार रेलवे स्टेशन पर बैग के साथ देखा गया था।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This