CM विष्णु देव साय के गृह ग्राम में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की हुई शुरुआत

Must Read

CM विष्णु देव साय के गृह ग्राम में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की हुई शुरुआत

सीएम विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के शुरुआत होते ही अब जनता अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है इधर जनदर्शन के माध्यम से लोग अपनी समस्या के आवेदन के जरिए अपनी गुहार लगा रहे हैं जिस पर तुरंत उनकी समस्या का निराकरण किया जा रहा है प्रत्येक दिन दो सौ से अधिक लोग अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के कैंप बगिया पहुंच रहे है कई लोग अपनी ईलाज को लेकर गुहार लगा चुके है जिसमे अब तक 85 से अधिक लोगो की गंभीर बीमारी का ईलाज इस मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पहल से ईलाज कराया जा चुका है

बात करे तो जशपुर जिले के कुनकुरी तेंदूडीपा बेहराटोली की 72 वर्षीय सिम्यां यादव किडनी की गम्भीर बीमारी से ग्रस्त थी और लगातार उसके शरीर में खून की कमी था गरीब परिवार होने के कारण पैसे का आभाव था जिसके चलते वो अपनी गम्भीर ईलाज कराने में नाकाम थी सिम्यां यादव अपनी इस बीमारी की समस्या को लेकर मदद के लिए सीएम के गृह निवास बगिया जनदर्शन में पहुंची जहां उसने अपनी समस्या की गुहार लगाई सिम्यां की बीमारी को देखते हुए उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए उसे ईलाज के लिए अम्बिकापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों की उसकी स्थिति को देख कर उसे रायपुर में कराने की सलाह दी सीएम विष्णु देव साय की पहल से उसका रायपुर में बेहतर ईलाज हो सका और आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुकी है और अब बिल्कुल स्वस्थ है इस बेहतर पहल की सिम्यां यादव का परिवार अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए उन्हें दिल से धन्यावद कह रहे हैं सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय भी क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे है और अपने निवास में जनदर्शन में लोगो की समस्या सुन रहे है और उनकी समस्या का तत्काल निदान भी करा रहे है उनकी इस पहल पर जनता उन्हें आभार जता रहे हैं.

इधर जिले के कुनकुरी विधानसभा की ग्राम गोरिया की रहने वाली सुकांति बाई चौहान 2019 में खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गई थी इस आग में झुलसने से उसके दोनों पैर आग में जल चुका था इस घटना के बाद सुकांती बाई अपने दोनो से चलने में पूरी तरह से असहाय हो चुकी थी गरीब परिवार और पैसों की तंगी के कारण ईलाज करा पाने उसके लिए संभव नही था सुकांती बाई किसी तरह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास बगिया जनदर्शन में अपनी समस्या की गुहार लगाने सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय के पास पहुंची जहां उसने उसके साथ हुए इस घटना की अब्बिती उन्हें सुनाई और अपनी पैरों के ईलाज के लिए सहायता मांगी उसकी इस हालात और स्थिति को देखकर उसे तत्काल ईलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर एंबुलेंस प्रदान कराकर रायपुर ईलाज के लिए भेजा गया जहां डी.के.एस. हॉस्पिटल में उसका उपचार किया गया और उसके दोनो पैरों की सर्जरी हुई उसके ईलाज के दौरान सीएम साय ने कैंप कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कैंप में जारी टोल फ्री नम्बर के जरिए डी. के. एस. हॉस्पिटल फोन कर उनसे बात किया और उनका हाल चाल जाना था और उन्हें जल्द ही स्वस्थ होने की कामना किया था और सीएम साय इस पहल से सुकांती बाई धीरे धीरे ठीक होने लगी और अपने लौट चुकी है सीएम विष्णु देव साय का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दे रही हैं.

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This