बिजली ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने से लोग हैं परेशान बगैर लाईनमेन के चल रहा है बसदेई सबस्टेसन

Must Read

बिजली ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने से लोग हैं परेशान बगैर लाईनमेन के चल रहा है बसदेई सबस्टेसन

सूरजपुर- ग्राम बसदेई मे बिजली की आंखमिचौली से ग्रामिण है परेशान आपको बताते चले की स्कूल की परीक्षा मार्च 2024 मे शुरू होने वाली है और इस समय बच्चे परिक्षा की तैयारी मे लगे हुए है ऐसे मे बिजली सप्लाई रात मे बंद हो जाती है कारण यह है कि यहा बिजली विभाग के कोई भी लाईनमेन नाईट डियूटी पर नही रहता या यू कहे कि नही रहना चाहता जबकि इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों को किया जा चुका है लेकिन अधिकारी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता बसदेई मे आलम यह है कि रात मे यहा बिजली का फ्यूज उड़ने के बाद पूरी रात लाईट बंद रहती है अधिकारी या लाईनमेन फोन करने पर फोन नही उठाते है बसदेई ग्राम पंचायत मे वर्तमान मे नाईट ड्यूटी पर कोई भी लाईनमेन नही रहता है ऐसे मे बच्चों के पढाई पर असर पढ़ना लाजमी है जबकि इस बात कि सूचना विभाग के अधिकारी श्री लोकनाथ नेताम को दिया जा चुका है कि बिजली विभाग के लाईनमेन दिन की डियूटी करने के बाद अपने घर चले जाते है बसदेई सब स्टेसन पर कोई भी लाईनमेन नाईट डियूटी पर नही रहता है अब देखने वाली बात यह है कि बिजली विभाग ऐसे गैरजिम्मेदार लाईनमेन पर कार्यवाही करती है या नही

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This