व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने घोषित की 11 अलग- अलग परीक्षाओं की तिथि

Must Read

Professional Examination Board announced the dates of 11 different examinations

कोरबा। सरकारी नौकरी के लिए रोजगारमूलक शिक्षा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। अगर इनसे संबंधित परीक्षाओं का इंतजार है, तो यह खबर ध्यान से पढ़ें । व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस वर्ष आयोजित होने वाले अलग-अलग 11 परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित कर दी है। इनमें प्री बीएड व नर्सिंग समेत अन्य प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखें घोषित कर दी हैं।

  • प्री-एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 30 मई को सुबह और एमएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा शाम को होगी।
  • 30 मई की प्री एमसीए की परीक्षा सुबह होगी, उसी दिन पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा भी सुबह होगी जबकि 30 मई की शाम को एमएससी नर्सिंग की परीक्षा रखी गई। है।
  • 2 जून की सुबह बीएड और शाम को डीएलएड की परीक्षाएं होनी है।
  • 6 जून की सुबह पीईटी की परीक्षा होनी है। इसी दिन शाम को पीएचटी के एग्जाम्स होंगे।
  • 13 जून की सुबह अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं दे सकेंगे। इसी दिन शाम को प्री बी एस सी बी एड की परीक्षाएं भी होंगी।
  • 16 सुबह पीएटी की परीक्षाएं रखी गई हैं।
  • 23 जून को पीपीटी की जून की परीक्षा इसके लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दिला सकेंगे।

व्यापम ने फिलहाल इन सभी 11 परीक्षाओं की तारीख तो जारी कर दी है लेकिन परीक्षा के लिए आवेदन की क्या पूरी प्रक्रिया होगी, इच्छुक अभ्यर्थी कैसे इसके लिए आवेदन जमा करेंगे। इसकी जानकारी बाद में व्यावसायिक परीक्षा मंडल देगी।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This