टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

Must Read

टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी से भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

राजकोट टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने ओवर में रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव के खाते में भी 2 विकेट आए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में भारत की तरफ से पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 150 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा और सभी बल्लेबाज 122 रन पर सिमट गए।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This