पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 9 की हुई मौत ,अन्य घायल

Must Read

पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 9 की हुई मौत ,अन्य घायल

तमिलनाडु। एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने राहत बचाव अभियान चलाया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

जानकारी के अनुसार विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मकान ढह गया. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कई लोगों को घटनास्थल से जान बचाकर भागते हुए देखा गया. हालांकि, बाद में स्थानीय निवासी वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस मकान में फैक्टरी थी उसमें आग और धुंआ निकलते देखा गया. दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना स्थल पर दमकलकर्मी और बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This