छत्तीसगढ़ में 20 IPS अधिकारियों की पदोन्नति, 3 अफसर बने IG, 9 DIG और 8 IPS को सेलेक्शन ग्रेड

Must Read

Promotion of 20 IPS officers in Chhattisgarh, 3 officers became IG, 9 DIG and 8 IPS got selection grade.

रायपुर: 2006 बैच के तीन IPS, जिनमें IPS मयंक श्रीवास्तव भी शामिल हैं, अब IG के रूप में पदोन्नति प्राप्त कर चुके हैं। राज्य सरकार ने 9 DIGs की पदोन्नति आदेश जारी किए हैं, जिनमें से तीन IGs शामिल हैं। तीन IPS जिन्हें IG के रूप में पदोन्नत किया गया है, उनमें सार्वजनिक संचार आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। IPS दास SIB में तैनात हैं और ध्रुव CAF में तैनात हैं।

2010 बैच के 9 IPS DIGs को पदोन्नति मिली है। पदोन्नत किए गए 9 IPS DIGs में अभिषेक मीना, सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर आहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बाघेल और दुखुराम अंचला शामिल हैं।

2011 बैच के 8 IPS को SSP के रूप में पदोन्नत किया गया है। इन अधिकारियों में रायपुर SP संतोष सिंह और सुरजपुर SP आईके आलेसेला, सरजुराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और डॉ। लाल उमैद सिंह शामिल हैं। सभी का डीपीसी 30 जनवरी को हुआ था।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This