सात दिवसीय एन.एस.एस. ग्रामीण शिविर का हुआ समापन

Must Read

सात दिवसीय एन.एस.एस. ग्रामीण शिविर का हुआ समापन

सूरजपुर- संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित एवं प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर ग्राम पंचायत बरौल का समापन समारोह 15 फरवरी को संस्था के प्राचार्य  लेफ सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के सरपंच  फुलसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ व्याख्याता  सुनील कुजुर के अध्यक्षता में युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत किये गये सभी कार्य सराहनीय एवं ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

शिविर का प्रतिवेदन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश राजवाड़े ने प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि इस विशेष ग्रामीण शिविर में ग्राम पंचायत बरौल विकासखण्ड रामानुजनगर में शिविर का प्रारंभ दिनांक 09 फरवरी से प्रारंभ हुई थी। इन सात दिवसों में ग्राम पंचायत में कई महत्वपूर्ण कार्य संचालित किये गये, जिनमें ग्राम के मुख्य मार्गाें, विभिन्न गलियों, देवालयों, स्कूल प्रांगणों, पंचायत भवन परिसर विभिन्न मोहल्लों में स्थित हैण्डपम्पों के आस-पास की सफाई का कार्य किये गये। हैण्डपम्पों के पास सोख्ता गड्ढ़ों का निर्माण, कचरे गड्ढ़े का निर्माण आदि कार्य किये गये। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में विभिन्न ज्वलंत समस्याओं व विषयों को लेकर परिचर्चा आयोजित किये गये।

इस अवसर पर ग्राम में पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार दवा का वितरण किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा जन सम्पर्क अभियान व जागरूकता अभियान चलाकर शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का संदेश पहुंचाया। प्रतिदिन प्रातः कालीन सत्र में पीटी, परेड, योगाभ्यास कराया जाता था। योगाभ्यास कराने के लिए पतंजलि के जिला योग प्रभारी श्रीमती वेदवती साहू व यशवंत साहू ने छात्रों को योग संबंधी विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया, तथा उनके लाभ के बारे में स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों को अवगत कराया। प्रतिदिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। इस कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अधिना सलका के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील चक्रधारी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराकर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये।

समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एवं माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा नशा पान व उसके कुप्रभाव विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया जिसको ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस अवसर पर संस्था के सभी व्याख्याता गण, स्थानीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों व ग्राम पंचायत के प्रबुद्धजन व गांव के महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश राजवाड़े ने किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक  प्रवीण तिवारी, हीरामणी पाण्डेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर संस्था का मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम में  क्रासकुमार कुशवाहा ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This