कलेक्टर ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर शिशु संरक्षण माह का किया शुभारंभ

Must Read

कलेक्टर ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर शिशु संरक्षण माह का किया शुभारंभ

सूरजपुर- जिला चिकित्सालय में आज शिशु संरक्षण माह अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। जिलें में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक आयोजित होना है।

जिला चिकित्सालय के कार्यक्रम में शिशु संरक्षण माह को सफल बनाने के लिए बिन्दुवार जानकारी मुहैया करायी गयी। जिसमें बताया गया कि 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक 06 माह के अंतराल पर अवश्य दी जाये, 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली. आयरन सिरप आवश्य दी जाये, नियमित टीकाकरण करवाएं व टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीके अवश्य लगवाएं, 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराएं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार करवाएं। इसके साथ ही विटामिन ए की खुराक के फायदे के बारे में भी बताया गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This