कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर की गतिविधियों का किया निरीक्षण

Must Read

कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर की गतिविधियों का किया निरीक्षण

पूर्व निरीक्षण के निर्देश पर किए क्रियान्वयन का लिया जायजा

जगदलपुर- कलेक्टर  विजय दयाराम के. शुक्रवार को शहर के लालबाग, अवंतिका कालोनी स्थित एसएलआरएम सेंटर की गतिविधियों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश पर सेंटर में किए क्रियान्वयन का जायजा लिया। सेंटर की व्यवस्थाओं में हुए सुधार को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा घरों से कचरा एकत्र करने के दौरान रहवासियों से गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग देने पर जोर देने कहा।

कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटरों से सूखा कचरा, सिंगल उपयोग प्लास्टिक, थर्माकोल, शू-मटेरियल, टायर आदि को गाड़ियों के माध्यम से उठाव करवाकर एमआरएफ सेंटर (समृद्धि) भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेंटरों से रूटीन में वाहनों से सामग्रियों का उठाव करवाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  हरेश मंडावी सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This