जमीन के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

Must Read

Cheating of lakhs in the name of land, case registered

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यम विहार कालोनी निवासी विनय कुमार अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भूषणप्रसाद तिवारी के द्वारा बताया गया कि मेरे पास शारदा विहार कोरबा मेन रोड में मेरे स्वयं (निजी) स्वामीत्व एवं स्वयं के कब्जे की भूमि है जिसे भूषण तिवारी विक्रय करना चाहता है।

उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और उक्त भूमि को मौके पर लेजाकर विनय को दिखाया गया तथा भूषण प्रसाद तिवारी के द्वारा उक्त भूमि का दस्तावेज बी 1, खसरा नक्शा, ऋण पुस्तिका दिखाया गया जिसमें उक्त भूमि का खसरा नं. 345 / 1 रकबा 1.28 एकड़ को अपने स्वयं की भूमि है बताकर और विनय को पक्का विश्वास दिलाकर विनय को लेने को कहा गया और भूषणप्रसाद तिवारी के द्वारा कहा गया कि उसे रकम की आवश्यकता है। इसलिये उक्त भूमि का विक्रय इकरारनामा कर लेते है और एडवांस के तौर पर उसे रकम दे दीजिये और भूषणप्रसाद तिवारी 100 रूपये का स्टाम्प लेकर आया जिसमें मेरे एवं भूषणप्रसाद तिवारी के मध्य उक्त भूमि का सौदा 4 करोड़ 80 लाख रूपये में तय हुआ और एक इकरारनामा 9 जुलाई -2020 को निष्पादित किया गया। जिसमें अग्रिम राशि 5 लाख रुपए जिसमें ईशान ट्रेवल्स प्रो. गोविंद कुमार गंगवानी के बैंक के दो चैक के माध्यम से किया गया और इकरारनामा निष्पादित होने के बाद भूषणप्रसाद तिवारी के द्वारा विनय से कहा गया कि उसके बैंक के खाते में कुछ समस्या आ रही है, उसे रकम की आवश्यकता है उसे नगद रूपये दे दो तब विनय उस पर विश्वास करते हुए 1 लाख रुपए गोविंद कुमार गंगवानी के खाते से आई.डी.बी.आई. बैंक के द्वारा यू पी.आई. ट्रांस्फर किया गया और 3 लाख 25 हजार रूपये को नगदी दिया गया तथा 24 अक्टूबर 2020 को 75 हजार रूपये गोविंद कुमार गंगवानी के द्वारा पुनः ट्रांस्फर किया गया।

इस तरह भूषण तिवारी द्वारा विनय अग्रवाल से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा और ना तो भूमि के दस्तावेज प्रदान किए गए और ना ही रकम वापस लौटाया गया। विनय अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने भूषण तिवारी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This