सूरजपुर ऑडिटोरियम में वृहद टीबी जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Must Read

सूरजपुर ऑडिटोरियम में वृहद टीबी जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

सूरजपुर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सूरजपुर ऑडिटोरियम में एक दिवसीय वृहद टीबी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सूरजपुर जिला शीघ्र ही टीबी मुक्त जिला बने इसके लिए कार्यशाला में डब्लूएचओ, पीरामल, निष्ठा व जॉन्स हॉपकिन्स प्रोग्राम के कंसल्टेंट व एसपीओ कार्यक्रम में पहुंचे थे। कलेक्टर श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में कार्यशाला की शुरुआत हुई। जिसमें उन्होंने अपने संबोधन में क्षय रोग से संबंधित और जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का क्रियान्वयन योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर हो इसके लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी सकारात्मक कदम उठाने के लिए उन्होंने उपस्थित जनों से सुझाव साझा करने की बात भी कही ताकि बेहतर सुझाव को अपना कर जिले को शीघ्र टीबी मुक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर डब्लूएचओ, निष्ठा व जॉन्स हॉपकिन्स प्रोग्राम से आए कंसल्टेंट व एसपीओ द्वारा उपस्थित डॉक्टर आरएचओ, सीएचओ व अन्य हेल्थ स्टाफ को क्षय उन्मूलन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें टीबी की ट्रेसिंग से लेकर सफल इलाज, शासन द्वारा चलाए जा रहे क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व क्षय उन्मूलन की दिशा में डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जे.एस. सरौता, डॉ. रितु कश्यप (डब्लूएचओ कंसल्टेंट), फैजल रजा खान (पीरामल स्वास्थ्य ), रुद्राप्पा अंगड़ी (जॉन्स हॉपकिन्स प्रोग्राम), डॉ. अच्युतानंद (जॉन्स हॉपकिन्स प्रोग्राम) व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This