मंगलवार को तीन मैचों का हुआ आयोजन स्ट्राइकर ने दंतेवाड़ा को 58 रन से हराया

Must Read

मंगलवार को तीन मैचों का हुआ आयोजन स्ट्राइकर ने दंतेवाड़ा को 58 रन से हराया

● 16 गेंद में नाबाद 46 रन बनाने वाले रंजन चक्रवती बने मैन ऑफ द मैच

जगदलपुर:- मंगलवार को गांधी मैदान में मोदी कप 2024 के अंतर्गत 3 मैच खेले गए। पहला मैच कोलेंग विरुद्ध पीजी कालेज के मध्य खेला गया,जिसमे कोलेंगे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 101 रन बनाये,रनों के टारगेट को पूरा करनें उतरी पीजी कालेज के टीम 9 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गयी और 53 रन से कोलेंग ने यह मैच जीत लिया।

दूसरा मैच स्ट्राइकर विरुद्ध डी. वाई. एस. सी. के बीच हुआ, स्ट्राइकर ने 58 रन से यह मैच जीत लिया। 16 गेन्द में नाबाद 46 रन बनाने वाले रंजन चक्रवर्ती मैन ऑफ द मैच रहे।तीसरा मैच सोटो विरुद्ध नयामुंडा के मध्य खेला गया जिसमें सोटो ने 10 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य नयामुंडा टीम के लिए रखा , नयामुंडा ने इस स्कोर को 4 ओवर में पूरा कर लिया।

इस दौरान अविनाश श्रीवास्तव, मनोज पटेल,रोहित खत्री,आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह,शेखर शर्मा,पुशान्त रॉय,प्रतीक राव,विवेक साहू,अनिमेष चौहान,योगेश पाणिग्राही सहित अन्य मौजूद थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This