छत्तीसगढ़ में अब तक हुआ इतने सौ लाख मीट्रिक टन धान का उठाव

Must Read

103 lakh metric tonnes of paddy lifted so far in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का उठाव कस्टम मिलिंग के लिए लगातार जारी है। अब तक 106 लाख 69 हजार 702 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है। इसके विरुद्ध मिलर्स द्वारा 103 लाख 40 हजार 304 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

धान उपार्जन के एवज में किसानों को 31 हजार 913 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। मार्कफेड के महाप्रबंधक के अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 72 हजार 440 किसानों से 144 लाख 92 हजार 96 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This