नशीली दवाओं की खुली बिक्री रोकने पुलिस ने कारोबारियों से मांगी मदद

Must Read

Police seeks help from businessmen to stop open sale of drugs

रायपुर। राजधानी में हाईप्रोफाइल नशे के रूप में चर्चित हो रहे सिरफ व टैबलेट की खुली बिक्री रोकने तथा अवैध धंधे से जुड़े कारोबारियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दवा कारोबारियों की बैठक लेकर उनसे मदद मांगी।

पुलिस ने थाना स्तर पर कारोबारियों की बैठक ली। उनसे अवैध कारोबार के बारे में सूचनाएं भी देने के लिए कहा गया। चूंकि पुलिस अब व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ने की तैयारी कर चुकी है, लिहाजा पुलिस की जांच व कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारियों से कहा गया है कि वे प्रतिबंधित दवाओं की खरीदी और बिक्री के पूरे रिकॉर्ड रखें। यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधित दवाएं नशे के उद्देश्य से किसी गलत हाथों में न जाए।

बैठक में मेडिकल स्टोर्स संचालकों के साथ ही स्टॉकिस्टों को भी बुलाया गया था। उन्हें प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप, इंजेक्शन तथा नशीली टैबलेट रखने एवं बिक्री के संबंध में अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज रखने कहा गया है। उक्त दवाइयों को डॉक्टर के बिना प्रिक्रिरप्शन के किसी भी व्यक्ति को बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए गए।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This