IND vs AUS U19 WC: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के खिताफ पर किया कब्जा, भारत को 79 रन से दी मात

Must Read

IND vs AUS U19 WC: Australia captured the title of Under-19 World Cup 2024

IND vs AUS U19 WC: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत को रन से धूल चटाई और खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

यह अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर रहा, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम (IND vs AUS U19 WC) 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) जो इस पूरे टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आए थे वह फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, मुशीर खान (Musheer Khan) का भी बल्ला इस अहम मैच में नहीं चला।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से दी मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2024 Final) के फाइनल का 26 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया। कंगारू टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। इससे पहले टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में 242/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल मैच (IND vs AUS U19 WC Final) में हरजस सिंह (Harjas Singh) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 55 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हरजस भारतीय मूल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल में कमाल का परफॉर्मेंस किया। इसके जवाब में भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका और भारत ने यह मुकाबला 79 रन से गंवा दिया।

Latest News

मुंबई की धारावी बस्ती में BMC की टीम पर हमला:मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने गई 2 गाड़ियों में तोड़-फोड़; एक्शन पर 8 दिन की...

बृह्मनमुंबई नगर निगम  के अधिकारियों की एक टीम शनिवार सुबह धारावी पहुंची। यहां महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को...

More Articles Like This