कलेक्टर ने किया PSC परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित

Must Read

Collector inspected PSC exam centers

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल का कलेक्टर विजय दयाराम के. ने निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ अनुपस्थित परीक्षार्थियों का संज्ञान लेकर उनके पेपर को जमा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी पी बाहर, नोडल अधिकारी मनोज बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को दो पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक और अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। पहली पाली में 3992 परीक्षार्थी शामिल होने थे किंतु 3071ही उपस्थित हुए 921 अनुपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी परीक्षा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर-02 , जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकंडरी स्कूल,शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल नम्बर-02, निर्मल हायर सेकंडरी स्कूल, बाल विहार हायर सेकंडरी स्कूल, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा नम्बर-03, शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और हम अकादमी मेन रोड कालीपुर जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This