स्वामी आत्मानंद स्कूल सूरजपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

Must Read

स्वामी आत्मानंद स्कूल सूरजपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

सूरजपुर- कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के स्कूलों, निजी स्कूलों, मदरसों, महाविद्यालय एवं आंगनबाड़ी में 01-19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक अल्बेन्डाजॉल दवाई खिलाए जाने के लिए आज स्वामी आत्मानंद स्कूल सूरजपुर में बच्चों को अल्बेन्डाजॉल दवाई खिलाकर कार्यकम का उद्घाटन किया गया। कलेक्टर द्वारा जिले के 01-19 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों को कृमि नाशक दवाई खाने हेतु आग्रह किया और 15 फरवरी 2024 तक सभी छुटे हुए बच्चों को दवाई सेवन हेतु आग्रह किया ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके, सूरजपुर जिले में कुल 3 लाख 24 हजार 308 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलानी है।

उद्घाटन समारोह में प्रेमनगर विधायक  भूलन सिंह मरावी अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर  रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. सिंह, जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This