गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Must Read

गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

* आमागुड़ा चैक अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकडे गये आरोपीगण एवम विधि से संघर्षरत बालक
* आरोपी से 09.538 किलोग्राम अवैध गांजा एवं मोटर सायकल बरामद
* जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 47,690/-रूपये
* कुल जप्त संपत्ति का मूल्य करीबन 102,920/ रूपये
* मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

* नाम आरोपी- 01 सुरेश यादव पिता रजधर यादव उम्र 20 वर्ष जाति राउत निवासी बालुद हास्टलपारा थाना दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा(छ.ग.)
* 02 परमेश्वर बघेल पिता बिरेन्द्र बघेल उम्र 19 वर्ष जाति घसिया निवासी बालूद स्कूल पारा थाना दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा(छ.ग.)
* 03 एक अपचारी बालक।

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति आमागुड़ा चैक महाराना प्रताप के प्रतिमा के सामने में एक पीला काला हरा सफेद रंग के स्पोर्ट बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आमागुड़ा चैक में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर तीन व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम 01 सुरेष यादव पिता रजधर यादव उम्र 20 वर्ष जाति राउत निवासी बालुद हास्टलपारा थाना दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा(छ.ग.) 02 परमेश्वर बघेल पिता बिरेन्द्र बघेल उम्र 19 वर्ष जाति घसिया निवासी बालूद स्कूल पारा थाना दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा(छ.ग.) 03 एक अपचारी बालक निवासी थाना दंतेवाड़ा जिला दंतेवाड़ा(छ.ग.) का होना बताए जिनके पास में रखे एक पीला काला हरा सफेद रंग के स्पोर्ट बैग की तलाशी लेने पर 09.538 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।

आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया, आरोपीगण एवम् विधि से संघर्षरत बालक के संयुक्त कब्जे से 09.538 किलोग्राम गांजा, एक स्पेलेण्डरा प्लस मो.सा. क्र. सीजी 18 एन 5684, किमती 25000 रूपये जिओ कंपनी का की पैड मोबाईल कीमती 1,000, एक नग वन प्लस कंपनी का मोबाईल 30,000 एवं नगदी रकम 130 रूपये कुल 102,920/ रूपये मूल्य की संपत्ति को बरामद कर जप्त कर आरोपियों तथा विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा उनके विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से उन्हें गिरफ्तार तथा निरूद्ध कर किया गया तत्पश्चात उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
सउनि. – भुवनेश्वर पाण्डेय
प्र.आर. – अनंतराम बघेल,
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार , विनोद खेस्स , थनेन्द्र सिन्हा ।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This