एक बार फिर मौसम में बदलाव,12 फरवरी से फिर प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

Must Read

एक बार फिर मौसम में बदलाव,12 फरवरी से फिर प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। बिजली बारिश के बाद ठंड ने फिर ठिठुरन बढ़ा दी है, हालांकि तापमान में उतार चढ़ाव आने से अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन में धूप निकलनी भी शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले हफ्ते एक बार फिर बारिश होने का अनुमान लगाया है, इसके तहत 12, 13 और 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को ठंडी हवा का असर रहेगा लेकिन शनिवार से रफ्तार धीमी होने का अनुमान है। इसके बाद नए सिस्टम के सक्रिय होने से 12 फरवरी से फिर प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।12 से 14 को लखनऊ और आयोध्या में भी बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।फिलहाल 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This