सेल्फी लेते समय बांध में डूबे तीन छात्र, दो छात्रों की निकाली गयी लाश, एक की तालाश अब भी जारी

Must Read

Three students drowned in the dam while taking selfie, bodies of two students were recovered

रायपुर। राजधानी से सटे मंदिर हसौद इलाके में स्थित खुटेरी बांध में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। सेल्फी लेने के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है। अभी तक दो युवकों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कलिंगा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु जायसवाल व आदित्य झा गुरुवार देर शाम मंदिर हसौद इलाके में स्थित खुटेरी बांध में घुमने के लिए गए थे। तीनों सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से यह तीनों पानी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है। आदित्य कुमार वर्मा व सुधांशु जायसवाल के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं आदित्य झा की तलाश की जा रही है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This