सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

सर्चिंग गश्त के दौरान सुरक्षा बल पर हमला करने वाले नक्सलियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

♦️ 03 सशस्त्र माओवादियों पर कार्यवाही।

♦️ माओवादियों के कब्जे से 03 भरमार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद।

♦️ गिरफ्तार नक्सली कुतूल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली।

♦️ डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

♦️ नाम आरोपी:-
(1). रानू पोड़ियाम पिता लखू राम पोड़ियाम , उम्र 24 वर्ष, निवासी बेड़मामेटा ,थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर (छ.ग.)

(2). सुधराम मण्डावी पिता स्व. कुम्मा राम मण्डावी, उम्र 35 वर्ष, निवासी कट्टापाल , थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर(छ.ग.)।

(3). विजय पोड़ियाम पिता मडाराम ,उम्र 38 वर्ष ,निवासी बेड़मामेटा ,थाना कोहकामेटा, जिला नारयणपुर
(छ.ग.)।

पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु माड़ क्षेत्र में रवाना हुए थे। दिनांक 05.02.2024 को माओवादियों के द्वारा बेड़मामेटा जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारकर हथियार लूटने की नीयत से सुरक्षा बल पर फायरिंग किया गया। सुरक्षा बल के द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। मुठभेड़ पश्चात क्षेत्र की सर्चिंग करने पर 03 संदग्धि व्यक्ति मिले जिससे पूछताछ करने पर जिन्होने अपना नाग 1- रानू पोड़ियाम निवासी बेड़मामेटा 2. सुधराम मण्डावी निवासी कट्टाकाल एवं 3- विजय पोडियाम निवासी बेड़मामेटा का होना बताये, जिनके कब्जे से मौक पर 03 नग भरमार बंदुक, डेटोनेटर, बैटरी, बिजली वायर एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। मामले में उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कोहकामेटा में धारा 147, 148, 149, 120(बी), 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट , 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधि. धारा 10, 13, 16, 20, 38, 39 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में उक्त 3 आरोपी (1)- रानू पोड़ियाम निवासी बेड़मामेटा, (2). सुधराम मण्डावी निवासी कट्टाकाल एवं (3).- विजय पोडियाम निवासी बेड़मामेटा संलिप्तता पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Latest News

*बरिडीह नहर में महिला की लाश मिली, पुलिस जुटी जांच में*

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिडीह के नहर में एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके...

More Articles Like This