पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख रुपये इनामी नक्सली डीवीसीएम हुआ ढेर

Must Read

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख रुपये इनामी नक्सली डीवीसीएम हुआ ढेर

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा बस्तर IG सुन्दरराज पी के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की आसूचना प्राप्त हुई थी आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर सीआरपीएफ का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे।

गोंदपल्ली,परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाड़ियों का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पष्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से 1पुरुष माओवादियों का शव, 1 नग देशी कट्टा, 4 नग राउण्ड, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान चन्द्रन्ना के रूप में हुई है थाना गोलापली का डीवीसी मेम्बर (DVCM)था एवं विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था! मारे गए माओवादी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8 लाख रुपये ईनाम घोषित है।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This