कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

Must Read

कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

अधिक से अधिक युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने दिए निर्देश

जगदलपुर-देश की प्रतिष्ठित सेवा भारतीय सेना के अग्निवीर में युवाओं की भर्ती हेतु कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि बस्तर संभाग और जिले से अधिक अधिक युवाओं की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में सहभागिता हो इसके लिए रोजगार कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए समय-सारिण बनाकर उसका क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। साथ ही जिले में अग्निवीर भर्ती के अधिक पंजीयन करवाने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एक्स आर्मी मैन समूह के सदस्यों को युवाओं में अग्निवीर भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने सहित शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तैयारी करवाने में आवश्यक सहयोग करने कहा। पुलिस अधीक्षक श्री सलभ सिन्हा ने कहा कि युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के लिए बटालियन और सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण देने में सहयोग किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, रोजगार अधिकारी श्वेता वर्मा, एक्स आर्मी मैन और नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी उपस्थित थे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This