मंत्री ओ पी चौधरी ने तृतीय अनुपूरक बजट का प्रस्ताव सदन पर रखा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Must Read

मंत्री ओ पी चौधरी ने तृतीय अनुपूरक बजट का प्रस्ताव सदन पर रखा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हुआ। सत्र की कार्यवाही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से प्रारंभ हुआ। राज्यपाल ने पूरे 27 मिनट अंग्रेजी भाषा में अपना भाषण पढ़ा। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टोका टाकी करते रहे कि भाषण पूरा पढ़ा हुआ मान लिया जाए क्योंकि अधिकांश सदस्यों को अंग्रेजी नहीं आती। परंतु राज्यपाल अपना भाषण पढ़ते ही रहे। अभिभाषण के बाद स्पीकर डॉ रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई, स्पीकर की अनुमति से सत्ता पक्ष के सदस्य अजय चंद्राकर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव सदन में रखा जिसका समर्थन भाजपा सदस्य लता उसेंडी ने किया। इस पर चर्चा के लिए स्पीकर ने 7 फरवरी का दिन निर्धारित किया है। इसके पश्चात वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023 ,24 के तृतीय अनुपूरक बजट का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा, जिस पर चर्चा के लिए मंगलवार 6 फरवरी का दिन स्पीकर ने तय किया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This