अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही

नाम आरोपी:-

(1) दीपक प्रजापति पिता जगदीश प्रसाद प्रजापति जाति कुम्हार उम्र 28 वर्ष करीबन निवासी खाटमपुर हरिजन मोहल्ला थाना श्यामपुर जिला सीहोर मध्य प्रदेश

(2) सुरेंद्र सिंह पिता निरपट सिंह जाति चौरसिया उम्र 34 वर्ष करीबन निवासी श्यामपुर इमली खेड़ा पंडित मोहल्ला वार्ड नंबर 10 थाना श्यामपुर जिला सीहोर मध्य प्रदेश

बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग , सीएसपी  विकास सिंह (भापुस) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े भानपुरी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर पुलिस थाना बस्तर को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि दिनांक 03/02/24 को सूचना प्राप्त हुआ था कि 02 व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 जेडबी 0347 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर जयपुर उड़ीसा से जगदलपुर बस्तर होते हुए रायपुर जाने वाले हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ के के द्वारा थाना के सामने मेन रोड 30 पर आने जाने वाले छोटी बड़ी वाहन को चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताएं अनुसार मोटरसाइकिल पहुंचने पर रोक कर पूछताछ किया गया जो संदेही अपना अपना नाम दीपक प्रजापति और सुरेंद्र सिंह दोनों निवासी मध्य प्रदेश का होना बताएं जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 20.980 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,04,900/- रुपया एवं नगदी रकम 765/ रुपए और मोबाइल ,पैन कार्ड एटीएम कार्ड वोटर आईडी मोटरसाइकिल का आरसी बुक एवं आधार कार्ड बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

* महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
उपनिरीक्षक – गुनेश्वरी नरेटी
सहा.उप निरीक्षक -वीएस .सोलंकी
प्र.आ.- महेंद्र नेताम, कृष्णा भारती
आरक्षक – राम ठाकुर, अंकित पटनायक
सैनिक शंभू कश्यप

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This