विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

Must Read

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी लगातार बैठक कर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। लेकिन कांग्रेस की मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब ये सवाल उठने लगा है कि कांग्रेस नेताओं को चुनाव से पहले ही हार का डर सताने लगा है।

प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस MLA अजय सिंह राहुल और 4 बार से कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। जबकि सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी के निर्देश पर अपना फैसला छोड़ दिया है। यानि उनका कहना है कि पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This