मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Must Read

मौसम विभाग के अनुसार 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार

फरवरी लगते ही राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है। बुधवार गुरूवार को कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे । फिलहाल 6 फरवरी तक मौसम के यूही बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 3 से 6 फरवरी के बीच बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। इस दौरान तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 3-4 फरवरी को राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में 3-5 फरवरी के दौरान मेघगर्जन, बारिश व ओलावृष्टि गतिविधियां देखने को मिलेगी। खास करके जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसका असर करीब तीन दिन तक रहेगा।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This