मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आग बबूला हुआ बेटा, फिर जो हुआ वो…

Must Read

Son becomes enraged after seeing mother in objectionable position

बरेली: बरेली जिले के बिथरी चैनपुर में प्राथमिक विद्यालय के रसोइया की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। गांव की एक महिला से उसके अवैध संबंध थे। शनिवार रात महिला के बेटे ने चौकीदार को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया देह जब्ती में रहकर प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करने वाले महिपाल यादव (35) का शव रविवार सुबह गांव के बीच में गली में पड़ा मिला। ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी और पास ही लगे ईंटों के ढेर पर भी खून के छींटे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जांच में सामने आया कि महिपाल शाहजहांपुर में थाना जैतीपुर के गांव मगनपुर का रहने वाला था।

नवदिया देह जब्ती में उसकी रिश्ते की बहन की शादी हुई थी। करीब 20 साल पहले महिपाल भी उसके पास ही आकर रहने लगा। महिपाल की शादी नहीं हुई थी और उसके माता-पिता की भी मौत हो चुकी थी। यहां वह स्कूल में रसोइया के साथ ही चौकीदारी का भी काम करता था और स्कूल के सामने ही बने एक कमरे में रहता था।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि गांव की एक महिला से महिपाल के कई साल से अवैध संबंध थे। महिला का मायका भी महिपाल के गांव में ही था। इस वजह से ही महिपाल से उसकी नजदीकी हो गई और वह महिला के घर आने-जाने लगा। इसको लेकर गांव में चर्चांए शुरू हो गईं लेकिन महिपाल ने संबंध नहीं खत्म किए। महिपाल का शव भी उस महिला के घर के पास ही गली में मिला।

इस पर पुलिस ने महिला के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। महिला के बेटे ने बताया कि उसने महिपाल को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं माना और उनकी मां के पीछे पड़ा था। शनिवार देर रात वह उसकी मां से मिलने आया था। इसी बीच उसे भनक लग गई और उसने दोनों को अपनी पशुशाला में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद वह महिपाल को बाहर खींच लाया और ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Latest News

Breaking : सौम्या चौरसिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे...

More Articles Like This