माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर 10वीं-12वीं बोर्ड पेपर लीक के नाम पर ठगी, दो आरोपियों को गिरफ्तार

Must Read

माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर 10वीं-12वीं बोर्ड पेपर लीक के नाम पर ठगी, दो आरोपियों को गिरफ्तार

10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले आपदा को अवसर बनाने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं और छात्रों को चूना लगाने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर पेपर लीक के नाम पर ठगी कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की लीक पेपर के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो लगाकर एक ग्रुप बनाया है और इसी के जरिए छात्रों को जोड़ा जा रहा है। छात्रों से पैसे लेने के बाद आरोपी सैंपल पेपर उनके हाथ में थमा देते हैं।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This