एन.सी.पी.सी.आर के निर्देश पर सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों का किया जाये सर्वेक्षण

Must Read

एन.सी.पी.सी.आर के निर्देश पर सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों का किया जाये सर्वेक्षण

सूरजपुर- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर प्रत्येक जिले में सड़क या सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चों का सर्वेक्षण किया जाना है। जिसके तहत जिले के कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में इस प्रकार के बच्चों का सर्वेक्षण सूरजपुर के सभी 8 हॉट स्पॉट सहित अन्य स्थानों में किया जा रहा है।

इसी कड़ी में प्रेमनगर में चिन्हाकन की कार्यवाही की गई। जिसके तहत सभी किराना दूकान, होटल, गैरेज, ईट भट्टा, बाजार में सभी संभावित स्थानों पर निरीक्षण किया गया। जिसमें भिक्षावृत्ति में संलिप्त, बाल श्रम में लगे, घुमंतू बच्चे, स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की पूछताछ की गई। उपरोक्त सर्वेक्षण में सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर, भैयाथान, भटगांव, जरही, प्रतापपुर स्थलों का सर्वेक्षण किया जाना है। 12 जनवरी से 31 जनवरी तक सर्वेक्षण कार्य किया जाना है।

सर्वेक्षण में चिन्हांकित बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें शिक्षा से जोड़ना तथा पूर्नवासित किया जाना एवं प्रवर्तकता कार्यक्रम का लाभ दिया जाना है। सर्वेक्षण कार्य महिला बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, चाईल्ड लाईन, पुलिस विभाग सम्मिलित है। प्रेमनगर मेें चिन्हाकन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परामर्शदाता जैनेन्द्र दुबे, आउटरीच कार्यकर्ता पवन धीवर, प्रभारी परियोजना अधिकारी कुमारी माया राजवाडे, चाईल्ड लाईन से शीतल सिंह, श्रम विभाग से सतेन्द्र राजवाडे तथा पुलिस विभाग से चंदन सोनी उपस्थित रहे।

Latest News

जंगल से आई खूबसूरत तस्वीर: अपने रहवास में हाथी ले रहे चैन की नींद, देखिये दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो

कोरबा. छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे...

More Articles Like This