नामीबिया से लाए एक और चीते ने तोड़ा दम, पोस्टमॉर्टम के बाद कारण होगा स्पष्ट

Must Read

नामीबिया से लाए एक और चीते ने तोड़ा दम, पोस्टमॉर्टम के बाद कारण होगा स्पष्ट

भोपाल- मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीते ‘शौर्य’ की मौत हो गई। अब तक कूनो में 10 चीतों की मौत हो गई है जिनमें साथ चीते व तीन शावक थे। शौर्य की मौत का क्या कारण है यह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
‘शौर्य’ ने दोपहर 3.17 बजे दम तोड़ दिया।

बता दें, सितंबर 2022 में नामीबिया से 10 चीते भारत लाए गए थे। फरवरी 2023 में 12 चीते भारत ले गए थे। जिम अब तक 10 चीतों की मौत हो गई है। इससे पहले चीते की मौत स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण हुई थी। हालांकि प्रशासन ने इसे जांच करने का विषय बताया है।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This