दो माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Must Read

Two Maoists surrendered before the police

बस्तर. जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं केरिपु 85, 222 बटालियन के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से छ.ग. शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सलीयों नें मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी मे आज गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर- सुखराम ऊर्फ गोपी औऱ आरपीसी पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सन्नू पूनेम को पुलिस अधीक्षक बीजापुर नें आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट बटालियन सी आर पी एफ विनोद कुमार मोहरिल, कमांडेंट 85 बटालियन सी आर पी एफ व्ही.तुसिंग, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया.

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This