01 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाता ना छुटे- कलेक्टर

Must Read

01 अक्टूबर तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाता ना छुटे- कलेक्टर

* आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

सूरजपुर- आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर कलेक्टर  रोहित व्यास द्वारा चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर ने 18 वर्ष की श्रेणी में आने वाले नवीन वोटर पर विशेष फोकस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा हायर सेकंडरी स्कूल व कॉलेज को टार्गेट किया जाये और 01 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन वोटर को चिन्हित कर मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवीन वोटर नहीं छूटना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों में विशेष शिविर प्रचार-प्रसार के साथ लगाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।इसके अलावा उन्होंने सुपरवाइजर और बीएलओ के साथ संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से प्रत्येक 15 दिन में बैठक लेने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में ईपी, रेशियो, जेंडर रेशियो इत्यादि पर भी चर्चा की गई।

बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This